- Advertisement -
नई दिल्ली। राजस्थान के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP को करारा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक बीजेपी के संस्थापक सदस्य और अटल सरकार में रक्षामंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के पाले में जा सकते हैं। मानवेंद्र सिंह बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानवेंद्र सिंह ने अपने करीबी और समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने पर विमर्श करना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे आजकल बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के दौरे कर अपने समर्थकों से राय मशविरा कर रहे हैं। 22 सितंबर को मानवेंद्र सिंह बाड़मेर के पचपदरा में ‘स्वाभिमान रैली’ का अयोजन कर रहे हैं। इस रैली में नके समर्थक और राजपूत समुदाय के लोग बड़ी तादाद में शामिल हो सकते हैं।
- Advertisement -