Home » आस-पड़ोस » जाट आरक्षण पर बीजेपी व मलिक के बीच फिक्स था खेल: अजय यादव
जाट आरक्षण पर बीजेपी व मलिक के बीच फिक्स था खेल: अजय यादव
Update: Friday, March 17, 2017 @ 4:48 PM
चुनाव परिणाम आने तक सरकार चुप क्यों ?
jat reservation : मोहिंदर भारती/रेवाड़ी। जाट आरक्षण मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री कैप्टन अजय यादव ने बीजेपी सरकार और जाट नेता यशपाल मलिक पर निशाना साधा है। अजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार और जाट नेता यशपाल मलिक के बीच खेल फिक्स था। उन्होंने कहा कि, चुनाव परिणाम आने तक इस मामले पर सरकार चुप रही। अगर बातचीत करने के लिए अब पैनल क्यों बनाया गया। यशपाल मलिक पर तीखा प्रहार करते हुए यादव ने कहा, यशपाल मलिक अब तक 30 लोगों की बलि ले चुका है और सरकार उसे हीरो बना रही है जो यूपी में जीरो साबित हुआ है।

यादव ने कहा कि यशपाल मलिक हरियाणा में अपनी राजनीति चमकाने आया था। आरक्षण का मामला अदालत में विचाराधीन होने के चलते सरकार आरक्षण दे ही नहीं सकती। अजय यादव ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और रेवाड़ी के विधायक रणधीर कापड़ीवास को नौसीखिया बताते हुए कहा कि, सीएम खट्टर और रणधीर दोनों ही नौसीखियो हैं। इसी कारण सीएम द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद कोई भी कार्य शुरु नहीं हो सका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो 22 विधायक काम नहीं होने की बात कह रहे हैं, ऐसे बागी विधायकों को अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।