- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग के जवाब में घूंघट पर प्रतिबंध (Veil restriction) लगाने की मांग उठाकर सियासी बवाल मचा दिया है। जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना जावेद से खासी नाराज है। महाराष्ट्र करणी सेना (Maharashtra karni sena) के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो (Video) जारी कर जावेद अख्तर को तीन दिनों के भीतर माफी मांगने की बात कहते हुए धमकी (Threat) दी है।
जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी कर 3 दिन में जावेद से माफी मांगने कहा है। अगर जावेद ऐसा नहीं करते हैं तो करणी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। वीडियो में सोलंकी कहते हैं कि अपनी मर्यादा समझो। राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर अंगुली नहीं उठाए। मैं जावेद अख्तर को कहना चाहता हूं कि तीन दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग लें। नहीं तो करणी सेना का विरोध झेलने तैयार रहें। करणी सेना इस तरह के लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है। भंसाली साहब से पूछ लेना कि करणी सेना किस तरीके से जवाब देती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने अंगुली उठाई तो उसकी आंख बाहर निकालने की करणी सेना हिम्मत रखती है।
- Advertisement -