-
Advertisement
Jawali | Book Shop | Fire |
जवाली: नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नं-तीन भनेई में अशोका कॉपी हाउस में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी अनुसार दुकान मालिक गुलशन कुमार ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे दुकान को बंद करके घर को गया था रात करीब डेढ़ बजे किसी ने फोन से सूचित किया कि दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही हम दुकान में पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड जवाली को सूचित किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौका पर नहीं पहुंची जिससे भारी रोष है। गुलशन कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा शैंपू, हेयर ऑयल, लक्स के गारमेंट्स सहित दुकान में रखा 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस मौका पर पहुंची। पटवारी ने भी जायजा लिया है। पार्षद सुषमा परमार ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जाए।