- Advertisement -
जवाली। पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत पट्टा जाटियां निवासी संदीप सिंह के मर्डर (murder) की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरे को पंचरूखी से गिरफ्तार किया है।
मंजुही खड्ड में पिछले दिनों एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान संदीप (37) पुत्र चैन सिंह, गांव पट्टाजाटियां के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले संजू उर्फ राम, पुत्र टोरिया गांव जखाड़ा को गिरफ्तार (arrest) किया और इसके बाद विक्रम उर्फ बेपरवाह, पुत्र अमानत अली निवासी वार्ड नंबर 13 बंगाला बस्ती कुराली, मोहाली पंजाब को भी गिरफ्तार किया। संदीप की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। दोनों ने हत्या के आरोप को कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि संदीप कुमार की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी पंचरुखी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट (court) में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -