-
Advertisement
jawali | Pong Lake | Farming
/
HP-1
/
Oct 30 20242 months ago
वन्य प्राणी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली व ढिलमुल रवैये के चलते साधन संपन्न लोगों ने पौंग झील किनारे खाली पड़ी वन्य प्राणी विभाग की जमीन को कुरेद डाला है लेकिन साधन संपन्न लोगों पर कार्रवाई करने में वन्य प्राणी विभाग सहित प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। वन्य प्राणी विभाग हर साल यही कहता है कि वन्य प्राणी विभाग किसी को झील किनारे खेती नहीं करने देगा लेकिन फिर भी साधन संपन्न लोग झील किनारे हल चलाकर जमीन को कुरेद रहे हैं।
Tags