-
Advertisement
Jawali | Shops Empty | Public Works Department
/
HP-1
/
Nov 05 20241 month ago
एसडीएम जवाली के आदेशों के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में 16 दुकानों को खाली करवा कर भारी विरोध के बीच सील लगा दी। जबकि दो दुकानदारों के पास स्टे ऑर्डर और 2 दुकानें लोक निर्माण विभाग की निशानदेही से बाहर निकली। पौंग बांध विस्थापित दुकानदारों ने इस कारवाई का जमकर विरोध जमकर विरोध किया। लेकिन प्रशासन ने किसी भी पक्ष को मानने से इनकार करते हुए सील लगाकर दुकानों पर कब्जा ले लिया।
Tags