-
Advertisement
शाहरुख की ‘जवान’ के मेकर्स फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जुटे!
मुंबई। रिलीज होने के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचा रही शाहरुख खान की ‘जवान’ (Shahrukh Khan Movie Jawan) के मेकर्स ने इसके सीक्वल पर भी काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म के आखिर में मेकर्स ने इसका संकेत देते हुए कहा है कि वह इसकी अगली कड़ी ‘जवान 2’ भी बनाएंगे। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने यह बात नोटिस की है। इसके बाद ‘जवान 2’ (Jawan 2) के कयास लगाए जाने लगे हैं।
‘जवान’ के आखिर में मेकर्स ने सीक्वल (Sequel) का हिंट दिया है। इसके बाद से एटली की ‘जवान 2’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल फिल्म के अंत में मेकर्स हिंट देते हैं कि वह ‘जवान’ का सीक्वल भी लाएंगे। ट्विटर पर भी फैंस ‘जवान 2’ को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। ‘जवान’ में संजय दत्त का भी काफी दमदार कैमियो है। आखिर में आजाद (SRK) जिन्हें सब मसीहा मानते हैं, वह माधवन नाइक (Sanjay Dutt) के साथ एक मिशन की चर्चा करता है। नाइक, आजाद को बंद लिफाफा सौंपता है और ‘जवान’ यही खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़े:शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, ‘गदर 2’ को भी छोड़ा पीछा
‘जवान’ का आखिरी सीन
आखिर इस बंद लिफाफे में क्या है? कौन से मिशन पर आजाद निकलने वाला है, ये सब सवाल एटली ने दर्शकों के मन में छोड़ दिए हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने अभी तक ‘जवान’ के सीक्वल को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
बच्चे की जान लोगे क्या?
हालांकि #AskSrk के दौरान शाहरुख खान ने जरूर ‘जवान 2’ पर रिएक्ट किया था। हुआ ये था कि एक फैन ने सवाल पूछा था कि आखिर आप ‘जवान’ का सीक्वल कब तक लाएंगे। तब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जवाब देते हुए लिखा था, ‘अरे भाई बच्चे की जान लोगे क्या?’