- Advertisement -
सोलन। कसौली स्थित इंडियन एयरफोर्स स्टेशन के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को कसौली एयरफोर्स स्टेशन में तैनात Leading Air Craft Man कृष्ण नंदा चौधरी निवासी महारानी, जिला गोमती, त्रिपुरा आयु करीब 24 वर्ष द्वारा अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह जवान एयरफोर्स स्टेशन कसौली में संतरी ड्यूटी के दौरान अपने रेस्ट रूम में बैठा हुआ था। इस दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को ही गोली मार ली। डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
- Advertisement -