-
Advertisement
दी जेपी सभा समिति खारसी ने TDS की मांग को लेकर Income Tax Office के बाहर दिया धरना
बिलासपुर। दी जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति खारसी ने टीडीएस (TDS) दिए जाने की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को इंकम टैक्स कार्यालय बिलासपुर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया। समिति पदाधिकारियों ने यह धरना 48 घंटे के लिए शुरू किया था लेकिन इंकम टैक्स बिलासपुर (Income tax Bilaspur) के अधिकारी द्वारा टीडीएस को लेकर विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई से अवगत करवाया गया जिसके बाद समिति ने करीब 2 घंटे के बाद अपना यह धरना वापस ले लिया। दी जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति खारसी के प्रधान परमानंद ठाकुर व महासचिव दौलत ठाकुर ने बताया कि इन्कम टैक्स विभाग सभा का पिछले 3 वर्षों का टीडीएस नहीं दे रहा है। इस बारे में सभा के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार पत्राचार व संपर्क किया।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य उपकरण खरीद घोटाले पर CPIM तल्ख़, बिंदल को गिरफ्तार करने की मांग
अल्ट्रा सीमेंट कंपनी बागा में माल ढुलाई में सभा के करीब साढ़े 8 सौ ट्रक कार्यरत हैं। देश में कोरोना फैलने के कारण पहले लॉकडाउन रहा और अब केवल 20 प्रतिशत काम ही रह गया है जिस कारण ट्रक ऑपरेटरों (Truck operators) की आर्थिक स्थित काफी डावांडोल हो गई है। यदि विभाग समय पर सभा के करीब 2 करोड़ रुपए के टीडीएस की अदायगी कर दे तो सभा के सदस्यों को संकट की इस घड़ी में काफी राहत मिलेगी। वहीं विभागीय अधिकारी द्वारा दी गई दलीलों के बाद धरने पर बैठे सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर ही अपनी बैठक (Meeting) की और उसके बाद धरने को वापस लेने का निर्णय लिया। सभा के महासचिव दौलत ठाकुर ने बताया कि विभाग ने धरने पर बैठने के बाद उन्हें वर्ष 2016.17 का टीडीएस रिलीज करने का पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि शेष टीडीएस को दिलवाने के लिए विभाग ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पुलिस भी तैनात कर रखी थीए ताकि संभावित किसी अप्रिय घटना से तीव्रता से निपटा जा सके।