- Advertisement -
केलंग। हिमाचल के लाहुल स्पीति जिला (Lahul Spiti) में जेबीटी अध्यापकों (JBT Teacher) की बैचवाइज आधार पर (अनुबंध पर) भर्ती के लिए काउंसलिंग 18 मार्च को होगी। सात पदों की भर्ती के लिए यह काउंसलिंग (Counseling) सुबह साढ़े दस बजे उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलंग के कार्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के दौरान अनुसूचित जनजाति के 3 पद, अनुसूचित जनजाति आईआरडीपी के 2 पद, अनुसूचित जनजाति डब्ल्यूएफएफ का 1 पद तथा सामान्य श्रेणी का 1 पद भरा जाएगा। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलंग ने दी है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों के नाम बैचवाइज आधार पर (अनुबंध पर) भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय केलंग, उदयपुर, काजा द्वारा प्रायोजित किए गये है वह 18 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आईआरडीपी प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला लाहुल स्पिति से संबंध रखने वाले ऐसे अभ्यार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किया गया है वे भी इस काउंसलिंग में उपरोक्त तिथि को भाग ले सकते हैं।
- Advertisement -