- Advertisement -
jcb crushed : शिमला। जिला के सैंज के समीप सड़क के काम में जुटी एक जेसीबी पर भारी भरकम चट्टान आ गिरी, जिसके चलते चालक तो बच गया लेकिन हेल्पर की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जब चट्टान गिरी तो जेसीबी के चालक ने तुरंत छलांग लगा दी, लेकिन हेल्पर हादसे की स्थिति को भांप नहीं पाया और चट्टान तले दब गया।
हादसे के बाद लोगों ने जब पत्थर हटाया तो हेल्पर की मौत हो चुकी थी। मरने वाला युवक पठानकोट का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुमारसेन अस्पताल भेज दिया है।
- Advertisement -