- Advertisement -
हमारे देश में नागीन डांस करते लोगों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार वीडियो बनाने वालों ने जेसीबी से नागीन डांस (Nagin Dance) करवा कर एक नया कारनामा कर दिखाया है। इसका वीडियो भी खूब वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को सपेरा बन कर जेसीबी (JCB) के तीन पंजों को नागीन डांस करवाते देखा जा रहा है, जो बाद में भाग खड़ा होता है।
thank you for not banning TikTok.#TikTok #ThursdayThoughtspic.twitter.com/W1Lf2hx1MA
— Krishna Bhatt (@thekrishnabhatt) July 11, 2019
बताते चलें कि जेसीबी को लेकर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर भारी संख्या में देखे जा रहे हैं। इस बार जेसीबी का नागिन डांस का वीडियो टिकटॉक पर शूट किया गया है। इसमें बैकग्राउंड में मैं तेरी दुश्मन गाना भी बज रहा है।
- Advertisement -