- Advertisement -
चंबा। तीसा मार्ग पर कोलोनी मोड़ के समीप रोड़ बहाल करने में जुटी जेसीबी मशीन (JCB machine) पलट गई है। ऑपरेटर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण चंबा-तीसा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन (Landslide) के चलते मार्ग बाधित हो गए हैं।
आज मौसम साफ होते ही विभाग की ओर से मार्गों को बहाल करने के लिए विभिन्न स्थानों पर मशीनरी तैनात की गई है। वहीं, मार्ग को बहाल करने में जुटी जेसीबी मशीन के टायर स्किड होने से मशीन बीच सड़क में ही पलट गई है। ऑपरेटर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जेसीबी मशीन पलटने से मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है और दोनों तरफ से जाम लग गया है।
- Advertisement -