-
Advertisement
Kangra: बिजली बोर्ड का जेई 10 हजार रिश्वत लेते Arrest, फैक्टरी निरीक्षण रिपोर्ट को मांगें थे पैसे
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में रिश्वत (Bribe) लेने का मामला सामने आया है। बिजली बोर्ड का जेई (JE of Electricity Board) 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti-Corruption Bureau) की टीम ने की है। रिश्वत का मामला ब्यूरो के धर्मशाला थाना में दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौरा तहसील के रहने वाले अजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने जेई पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। अपनी शिकायत (Complaint) में अजय कुमार ने बताया था कि इंदौरा के गंगथ के रित सेक्शन में तैनात जेई ने फैक्टरी के निरीक्षण रिपोर्ट की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। शिकायतकर्ता को फैक्टरी में बिजली कनेक्शन (Electricity connection) के मकसद से निरीक्षण करवाना था। जिसके बाद स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस के एडीजीपी अनुराग गर्ग ने कनिष्ठ अभियंता द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत लिए जाने की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि जेई को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड लिया जाएगा।