-
Advertisement
#JEEExam आज से शुरू, Exam Hall के बाहर लगी छात्रों की लंबी कतार
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच और कड़े विरोध के बावजूद आज से जेईई की परीक्षा (#JEEExam) शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए छात्रों को परीक्षा हॉल (Exam Hall) में प्रवेश से पहले कई परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड में नजर आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे छात्र भी मास्क और ग्लव्स लगाए हुए हैं।
मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हमारे विद्यार्थियों का साथ दें और परीक्षा हेतु कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उचित व्यवस्थाओं का निर्माण करें ताकि हमारे जेईई एवं नीट के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा परेशानी का सामना न करना पड़े pic.twitter.com/zbxAegrI7I
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) August 31, 2020
परीक्षा के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर छात्रों और उनके अभिभावकों से सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों और उनके अभिभावकों को यह भी आश्वस्त किया है कि सभी राज्यों के सीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों को हर सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: #CoronaBreaking: हिमाचल में तीन ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 36 पहुंचा, 187 केस
जेईई की परीक्षा के लिए देशभर के करीब 11 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना के खतरे की वजह से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) करवाए जाने का छात्रों ने काफी विरोध किया था, लेकिन फिर भी परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है।