- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) के 8 जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों में मंगलवार को जेईई मैन की परीक्षा (JEE main exam) शुरू हुई। शिमला के पंथाघाटी में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 120 छात्रों ने परीक्षा देनी थी। इनमें करीब 62 छात्रों ने ही परीक्षा में भाग लिया। प्रदेश में 8397 छात्रों ने जेईई परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचने के लिए सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए ऑड और ईवन रोल नंबर के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा ली गई। छह सितंबर तक सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा ली जाएगी।
शिमला पंथाघाटी परीक्षा केंद्र के परीक्षा नियंत्रक मंदीप सिंह ने बताया कि जेईई परीक्षा में कंप्यूटर्स के लिहाज से ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू की गई है। परीक्षार्थी एक सीट छोड़कर बैठाए गए। दो कंप्यूटर के बीच की दूरी एक मीटर रखी गई है। परीक्षार्थी के तापमान की जांच के बाद उसे तीन लेयर वाला मास्क उपलब्ध करवाया गया। उसके बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा गया। परीक्षा से पहले और बाद में परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया गया। परीक्षा में भाग लेने पहुंचे छात्रों ने बताया कि कोरोना का भय तो था, लेकिन परीक्षाएं लंबे अरसे से लंबित चल रही थीं। इससे उनका भविष्य भी खतरे में पड़ गया था, इसलिए परीक्षाएं होना भी जरूरी था। परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए थे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -