- Advertisement -
नई दिल्ली।अगर आप दिवाली के पावन अवसर पर नई जीप खरिदने की योजाना बना रहे हैं तो यह खबर आप्के लिए ही है। देश की बेहद पॉप्युलर SUV Jeep Compass के नए धांसू वैरियंट्स इस फेस्टिव सीजन तक बाजार में आ जाएंगे। इन नए मॉडल में सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बार इन्हें पहाड़ी सड़कों के मुताबिक डेवलप किया गया है, जिसकी मदद से इसे ड्राइव करने वाला पहाड़ी रास्तों पर भी उदान भर सकेगा।
गौरतलब है कि जीप कंपनी की गाड़ियों पर हमेशा से पहाड़ी इलाकों में रहने वालों का भरोसा रहा है। जिसके बाद कंपनी ने इसी बात को ध्यान रखते हुए इन नए मॉडल को अपग्रेड किया है।बता दें कि कंपनी ने इन नए वैरियंट्स में ऑल ब्लैक वर्जन को भी शामिल किया है। कंपनी ने इस वर्जन का नाम ‘ब्लैक पैक’ रखा है। इसमें ब्लैक अलॉय वील्स, ब्लैक रूफ, ब्लैक मिरर और इसका इंटीरियर भी ब्लैक होगा। हालांकि इस गाड़ी की कीमत रेग्युलर वैरियंट से 40,000-50,000 रुपये ज्यादा होगी। इस नए मॉडल में सनरूफ, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे ऐडिशनल फीचर्स दिया गया है।
- Advertisement -