-
Advertisement
जीप का दरवाजा खुलने से नीचे गिरा Driver, पिछले टायर के नीचे आने से गई जान
मंडी। गोहर उपमंडल के बाढू भरमोठ सड़क (Badham Bramoth Road) पर बुधवार सुबह एक जीप चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जीप चालक अपने दो साथियों के साथ घर की तरफ आ रहा था। चालक के पास का दरवाजा ठीक से नहीं चढ़ रहा था ऐसे में जैसे ही जीप संजाला मोड़ पर पहुंची तो दरवाजा खुल गया और चालक पिछले टायर की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : Breaking : कोविड-19 के प्रकोप के बीच Dharamshala में एक ने तोड़ा दम, Corona रिपोर्ट नेगेटिव
चालक की पहचान कोल्लु राम उर्फ बंटी (44) पुत्र पुरखु राम गांव भरमोठ डाकघर शिलहणु के रुप में हुई है। स्थानीय पंचायत प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने जानकारी बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे बंटी अपनी गाड़ी जीप (एच पी 32बी 0742) पर काम के सिलसिले में घर से निकला। बाढु के नजदीक सांजला सड़क मार्ग पर दरवाजा खुलने से गाड़ी से बाहर निकला व उतराई पर गाड़ी खड़ी होने के कारण गाड़ी चालक के उपर ही चढ़ गई। प्रधान ने तुरंत पुलिस थाना गोहर को दुर्घटना जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया। जबकि प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत के तौर पर दी है। थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है ।दुर्घटना की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव ठाकुर ने की है।