- Advertisement -
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑल राउंडर क्रिकेटर जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) के पूर्व कोच डेविड जेम्स गोर्डन (David James Gordon) को उस वक्त हार्ट अटैक आ गया जब नीशम ने सुपर ओवर के दौरान छक्का मारा। जिम्मी ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में मैच टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में जैसे ही छक्का जड़ा तो उनके बचपन के कोच की हार्ट अटैक से जान चली गई। सुपर ओवर के बाद इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड को सुपरओवर में बाउंड्री काउंट के आधार पर हरा दिया था और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में पहली बार बिजेता बनी थी।
गुरूवार को जिम्मी नीशम ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ‘डेव गोर्जन, मेरे हाई स्कूल टीचर, कोच और दोस्त। आपका इस खेल के प्रति अगाध प्यार था, खासतौर पर उनके लिए जो आपके अंडर में खेले। उम्मीद है कि आपने गर्व महसूस किया हो। इतना सब देने के लिए धन्यवाद। स्वर्ग में आत्मा को शांति मिले।’ इस बात का खुलासा जिम्मी नीशम के बचपन के कोच की बेटी ने किया है। जिम्मी के कोच जेम्स गोर्डन की बेटी लियोनी ने कहा, ‘जब जिम्मी नीशम ने 16 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल के सुपरओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया उसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छक्का लगाने के बाद एक नर्स वहां आई और उसने बताया कि उनकी धड़कन बदल रही है।’
- Advertisement -