- Advertisement -
रोहड़ू। तीन नवंबर से 13 नवंबर तक दोहा (कतर) में होने वाली 14वीं एशियन चैंपियनशिप (14th Asian Championship) में रोहड़ू की जिना खिट्टा शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस चैंपियनशिप में शूटिंग खेलने वाले 25 देश भाग लेंगे। शूटिंग के सीनियर वर्ग में राजस्थान की अपूर्वा चंदेला (Apoorva Chandela), जूनियर वर्ग में गुजरात की ईला वैलरिवान व युवा वर्ग में जिला शिमला के रोहड़ू की जिना खिट्टा देश का नेतृत्व करेगी। जिना खिट्टा का मुकाबला एशियन चैंपियन टाईटल (Asian champion title) के लिए पीयूपल्ज रिपब्लिक आफ चाईना, कजाकिस्तानस चाईनिज ताईपेई व बहरीन के शूटरों के साथ होगा।
जिना खिट्टा जनवरी 2018 से भारतीय टीम का हिस्सा है। जिना दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कोच से प्ररिक्षण प्राप्त कर रही है। उन्होंने इससे पहले तीन अंतर्राष्ट्रीय मैडल हासिल किए हैं। इस समय जिना खिट्टा डीएवी कॉलेज चंडीगड़ (DAV College Chandigarh) में प्रथम वर्ष की छात्रा है। बीते साल शुरू की गई खेलो इंडिया गेम्स मे शूटिंग का पहला र्स्वण पदक जिना खिट्टा के नाम रहा है, इसके इलावा स्टेट व नेशनल के सभी पदक हासिल कर उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिना खिट्टा ने शूटिंग में अपना करियर 2015 में आराधना शूटिंग अकादमी रोहड़ू के कोच विरेंद्र बांश्टू की निगरानी में शुरू किया।
पहला नेशनल उन्होंने 2015 में खेला तथा 2016 में टीम इंडिया के ट्रायल मैच खेले। साल 2017 में जिना का चयन टीम इंडिया स्कवाड में हुआ। अच्छे खेल प्रर्दशन के चलते 2018 में जिना खिट्टा का चयन इंडिया टीम के लिए हुआ।
- Advertisement -