-
Advertisement
Jio-FB Deal: जैक मा को पछाड़कर Asia के सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी
नई दिल्ली। फेसबुक ने बुधवार को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। फेसबुक ने कहा, ‘हम जियो में $5.7 अरब (लगभग 43,574 करोड़ रूपए) निवेश करेंगे और इसके साथ ही फेसबुक जियो की सबसे बड़ी अल्पांश शेयरधारक बन जाएगी।’ बतौर रिलायंस, यह सौदा जियो के 4.62 लाख करोड़ रूपए मूल्यांकन पर हुआ है। वहीं फेसबुक-जियो सौदे के बाद 3,761 अरब रूपए की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी अलीबाबा के जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
सौदे के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में आई तेज़ी से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति क्रमशः 359 करोड़ रूपए और 321 करोड़ रूपए बढ़ी। बता दें कि जियो में फेसबुक द्वारा किया जा रहा 43,574 करोड़ रूपए का निवेश दुनिया की किसी भी टेक कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया गया सबसे बड़ा निवेश है। यह भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भी अभी तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। वहीं इस डील को लेकर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि यह डील सिर्फ इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छी नहीं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘इस सौदे ने उस परिकल्पना को मज़बूत किया है दुनिया विकास के नए केंद्र के रूप में भारत की ओर रुख करेगी, शाबाश मुकेश!’