- Advertisement -
नई दिल्ली।रिलायन्स जियो जल्द ही अपने ग्राहकों को फ़ास्ट ब्राउज़िंग के लिए एक 5 जी सिम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो आपको महज 20 रुपए में मिलेगा। इस 20 रुपए की सिम में आपको 5G स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और तीन महीनों के लिए सब-कुछ फ्री मिलेगा। जियो इस सिम को साल 2019 में लॉन्च करेगा।
कंपनी अपने यूजर्स को 4 जी से अच्छा एक्सपेरिएंस देने के लिए 5 जी ला रही है। माना जा रहा है कि 5जी नेटवर्क 4जी के कम्पैरिजन में 15 गुना ज्यादा तेज होगा।TRAI ने जुलाई के आखिर आंकड़े निकाले थे, जिनके अनुसार रेलाइन्स जियो भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी माना गया था। जून में निकाले गए आंकड़ों में जियो को चौथा स्थान मिला था। आपको बता दें कि रिलायंस 2019 में इस सिम को सिर्फ चीन में लॉन्च करेगा। भारत में इस 5जी सिम को 2020 में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -