- Advertisement -
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सुपरफास्ट होम ब्रॉडबैंड सर्विस (Broadband Service) के लिए एक नया पैकेज पेश किया है। इस पैकेज में यूजर्स को नए कनेक्शन लेने में पूरे 2,000 रूपए की बचत होगी। रिलायंस ने पिछले साल जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) के लॉन्च की घोषणा की थी। कंपनी ने 4,500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी (Refundable Security) के साथ अपने जियो गीगाफाइबर को पेश किया था। कंपनी जियो गीगाफाइबर का यूजर बेस (User Base) बढ़ाने के लिए अब एक नया प्लान लेकर आई है।
कहा जा रहा है कंपनी के इस नए पैकेज में सिक्युरिटी डिपोजिट (Security Deposit) के लिए अब 2,500 रूपए का भुगतान करना होगा। इस तरह से यूजर्स को 2,000 रूपए की बचत होगी। रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio Gigafiber) की सुविधा फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को मिल रही है। गीगाफाइबर का फायदा मुंबई, दिल्ली-एसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा में ग्राहकों को मिल रहा है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में लॉन्च (launch) करने जा रही है।
- Advertisement -