-
Advertisement

Jio ने लॉन्च किया Airtel और Vodafone से सस्ता प्लान; रोजाना मिलेगा 2GB डेटा
नई दिल्ली। Reliance Jio ने शुक्रवार को अधिक डेटा और ज्यादा कॉलिंग वाला एक नया सालाना प्लान शुरू किया है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो ने NEW WORK-FROM-HOME PLANS’ लॉन्च किए हैं। जियो ने शुक्रवार को 2,399 रुपए का नया एनुअल वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया जिसमें यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक वैल्यू-फॉर-मनी प्लान है। घर से काम कर रहे लोगों के लिए यह खासा फायदेमंद होगा क्योंकि इसकी प्रभावी कीमत देखें तो सिर्फ 200 रुपए प्रति महीने पड़ेगी।
नया सालाना प्लान प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले समान कीमत पर 33 फीसदी ज्यादा बेनेफिट देता है। इसके साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और मेसेज करने की सुविधा दी जा रही है। जियो ने कहा है कि उसका नया सालाना प्लान प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले समान कीमत पर 33 फीसदी ज्यादा बेनेफिट देता है। खास बात है कि जियो के ग्राहक इस ऐड ऑन पैक को मौजूदा प्रीपेड प्लान के अलावा रिचार्ज कराके अतिरिक्त डेटा का फायदा ले सकेंगे। हर दिन के हिसाब से देखें तो ग्राहकों को सिर्फ 6.57 रुपए में हर दिन 2 जीबी डेटा का मजा मिलेगा। बता दें कि जियो का एक 2121 रुपए वाला एनुअल प्लान भी पहले से चला रहा है जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की होती है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है।