- Advertisement -
नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) को आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है ऐसे में सभी कंपनियां अपने ग्राहकों (Customers) के लिए ख़ास तरह के ऑफर्स (Offers) की पेशकश कर रही हैं ऐसे ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) से भी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर के तहत एक ख़ास तरह का मुकेश ‘ऑल-इन-वन’ प्लान पेश किया है इस प्लान की अवधि एक महीने की है। कंपनी के इन प्लान्स की कीमत 75 से लेकर 185 रुपए तक है।
बता दें जियो का यह प्लान ग्राहक केवल JioPhone यूजर्स केलिए है। इन प्लान्स के साथ कंपनी जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री दे रही है। वहीं नॉन-जियो कॉलिंग के लिए सीमा 500 मिनट्स की रखी गई है। JioPhone ग्राहकों को सबसे सस्ते 75 रुपए वाले प्लान में 3GB मंथली डेटा मिलेगा। वहीं 125 रुपए , 155 रुपए और 185 रुपए वाले प्लान में JioPhone यूजर्स को क्रमश: 14GB, 28GB और 56GB मंथली डेटा मिलेगा। बता दें दिवाली के खास मौके पर जियो ने अपने JioPhone मॉडल की कीमत भी 50 प्रतिशत तक घटाकर 699 रुपये कर दी है।
- Advertisement -