- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार ने वर्क फ्रॉम होम (Work from home) के निर्देश दिए हैं। इस मौके को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अपने कुछ रिचार्ज में डाटा वाउचर्स को रिवाइज़ किया है। ऐसे प्लान जिनमें बदलाव किया गया है उनमें 11, 21 और 51 और 101 रुपए के प्लान शामिल है। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो जानें कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर साबित होगा।
11 रुपए वाले बूस्टर पैक में यूज़र्स को 800 MB का डेटा और 75 रुपए का जियो टू नॉन-जियो मिनट मिलेगा। अभी तक इस प्लान में 400 एमबी का डेटा मिलता था।
21 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी के बजाय 2 जीबी डेटा और साथ में 200 मिनट्स मिलेंगे। 51 रुपये वाले 4 जी डेटा वाउचर में 3 जीबी डेटा की जगह 6 जीबी डेटा मिलेगा साथ में 500 मिनट मिलेंगे। वहीं 101 रुपये वाले प्लान में अब तक के 6 जीबी डेटा की जगह 12 जीबी डेटा मिलेगा। साथ में 1000 जियो टू नॉन-जियो मिनट्स भी मिलेंगे। बता दें कि इन सभी प्लान में डेटा खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन सारे प्लान्स की वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी ही होगी। वहीं, जियो ने 251 रुपए वाले अपने 4G डेटा वाउचर में कोई बदलाव नहीं किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 51 दिन है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कॉलिंग के लिए IUC टॉप-अप की जरूरत पड़ेगी।
- Advertisement -