- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों क लिए लॉक डाउन (Lockdown) पर रखा गया है। प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन करने के लिए उन्हें अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है। अब लॉक डाउन के चलते देश भर के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देश में काम करने वाली कई बड़ी कंपनियां इन लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं। इस बीच खबर आई है कि
लॉकडाउन के बीच उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने 17 अप्रैल तक अपने ग्राहकों को 100 मिनट कॉलिंग (Calling Minutes) व 100 एसएमएस (SMS) मुफ्त देने की घोषणा की है। बतौर कंपनी, रिचार्ज पैक की वैधता समाप्त होने के बाद भी ग्राहकों की इनकमिंग सुविधा जारी रहेगी। गौरतलब है कि जियो द्वारा यह ऐलान किए जाने से पहले ही भारती एयरटेल ने अपने 80 मिलियन ग्राहकों को 10 रुपए का अतिरिक्त टॉक टाइम देने की घोषणा की थी। जिसके बाद कंपनी ने जियोफोन यूजर्स को 17 अप्रैल 2020 तक कॉलिंग के लिए मुफ्त 100 मिनट और 100 एसएमएस की सुविधा देने का फैसला किया है। इसके अलावा जियोफोन यूजर्स को प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद भी इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी।
- Advertisement -