- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में सहयोगी दल जजपा (JJP) के विधायकों ने भी कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को नकार दिया है। जनता जननायक पार्टी के नेता और हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाल (Deputy CM Dushyant Chautala) के आवास पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर हुई चर्चा में जेजेपी विधायकों (JJP MLA) के तेवर मुखर रहे। बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायकों ने कृषि कानूनों को सिरे से नकारते हुए कानूनों पर अपने तेवर मुखर रखे।
जानकारी के अनुसार नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम तो बैठक में ही नहीं पहुंचे थे। बैठक में जेजेपी विधायकों का साफ तौर पर कहना था कि कानूनों की वजह से नुकसान हो रहा है और इससे राजनीतिक तौर पर भी नुकसान होगा। बैठक में विधायकों का कहना था कि सरकार को किसानों आदोलन के कारण बने हालातों को समझना चाहिए और इसे खत्म करना चाहिए।सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ विधायकों का कहना था कि जजपा के विचार से केंद्र सरकार को अवगत करवा देना चाहिए। जेजेपी किसानों की पार्टी है और किसानों के आंदोलन को जल्द खत्म करने की पक्षधर है। यहां बतां दें कि किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार में कुछ भी ठीक नहीं है। आए दिन सरकार में दरार की खबरें बाहर आती रहती हैं। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कई बार सरकार में सब कुछ ठीक होने की बात कहते रहते हैं।
- Advertisement -