-
Advertisement

J&K: सेना ने लिया तीन नागरिकों की मौत का बदला, कई Pak सैनिक ढेर; चौकियां भी तबाह
कुलगाम। एक तरफ भारत में कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ हमारा पड़ोसी मुल्क पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा में रविवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया गया जिसके एक बच्चे समेत 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से पाकिस्तानी तरफ से की गई गोलीबारी का करारा जवाब दिया गया।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की PM मोदी को चिठ्ठी: गरीबों को सितंबर तक Free अनाज दे सरकार
मिली जानकारी के अनुसार सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान (Pakistan) को भारी नुकसान हुआ है। नीलम घाटी और डुडिनाल में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं। कम से कम चार सैनिक मारे जाने और कुछ के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही पीओके के निखियाल में आतंकी शिविर ध्वस्त हो गया, जिसमें दर्जनभर आतंकी और सैनिक मारे गए। निखियाल में कई आतंकी शिविर हैं, जिनमें जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के सैकड़ों आतंकी हैं। बताया गया कि पाकिस्तान ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने के लिए ही पुंछ के लगभग सौ किलोमीटर के दायरे में गोलाबारी की।