- Advertisement -
कठुआ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, चौधरी लाल सिंह के जम्मू के कठुआ में स्थित दो निवास स्थानों पर मंगलवार तड़के सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की। इस छापेमारी में सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने चौधरी लाल सिंह के घर पर दबिश दी। मालूम हो कि चौधरी लाल सिंह द्वारा चलाए जा रहे ट्रस्ट द्वारा भूमि कब्जाने और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई ने 25 जून को एक प्रारंभिक जांच (प्रीलिमिनरी इंक्वायरी) दर्ज की थी। लाल सिंह ने कठुआ के रसाना की आठ वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद बीजेपी छोड़ दी थी।
एक अधिकारी ने छापे की जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई की दो टीमों ने कठुआ शहर के वार्ड नंबर 2 और राजबाग में सुबह 7 बजे के आसपास चौधरी लाल सिंह के ठिकानों पर तलाशी शुरू की। टीमों का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कठुआ शहर में एक इनोवा, एक अर्टिगा और एक अन्य वाहन में ये अधिकारी पहुंचे। तलाशी अभी भी जारी हैं। स्थानीय पुलिस छापेमारी में अभी तक शामिल नहीं हुई है।
बता दें कि मामले की प्राथमिक जांच में सीबीआई ने चौधरी लाल सिंह के आर बी एजुकेशनल ट्रस्ट कठुआ समेत जम्मू-कश्मीर सरकार के कुछ राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लाया है। प्राथमिक जांच में कहा गया है कि जमीन हड़पने को लेकर कुछ फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए गए थे। प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि इस तरह के कथित गैरकानूनी कामों का एक लाभार्थी ट्रस्ट, जम्मू और कश्मीर कृषि सुधार अधिनियम, 1976 के तहत निर्धारित सीमा के व्यापक उल्लंघन में जमीन के बड़े हिस्से के कब्जे में है।
- Advertisement -