- Advertisement -
पुलवामा। आतंकी अफजल गुरु (Afzal Guru) की फांसी की बरसी पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तमाम एहतियात बरते जाने के बावजूद भी आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करते हुए आतंकी वारदात को अंजाम दिया। ताजा अपडेट के अनुसार पुलवामा के त्राल में एक नागरिक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या (killed) कर दी। मारे गए नागरिक का नाम गुलाम नबी आजाद है और पेशे से ठेकेदार है।
बता दें कि आतंकी अफजल गुरु कि फांसी की बरसी पर जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) ने 9 फरवरी और 11 फरवरी को बंद का ऐलान किया है। 11 फरवरी को नेशनल लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक मकबूल भट्ट की भी बरसी है, जिसके चलते 11 फरवरी को इस बंद का ऐलान किया गया है। मकबूल भट्ट को 1984 में फाँसी पर लटकाया गया था। बता दें कि संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु की बरसी पर रविवार को जम्मू-कश्मीर में लो-स्पीड 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी संचार सेवाओं पर लगे प्रतिबंध में अधिकारियों ने 25 जनवरी को ढील देते हुए 2जी मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल की थीं।
- Advertisement -