- Advertisement -
श्रीनगर। घाटी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरफतार लड़की आतंकी नहीं है,बस एक मैसेज ने उसके आतंकी होने का संदेह पैदा कर दिया था। हालांकि,अभी तक लड़की पुलिस हिरासत में ही है,पर बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बीते कल उस वक्त खलबली मच गई जब इस बात का संदेह पैदा हुआ कि एक आत्मघाती हमलावर लड़की गणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने के लिए निकल चुकी है।
उसके बाद सुरक्षा बलों ने सादिया अनवर शेख नाम की उस लड़की को गिरफतार किया। जब उससे गहनता से पूछताछ हुई तो पता चला कि ना ही तो उसका संपर्क किसी आतंकी संगठन से रहा है ना ही उस पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज है। दरअसल एक गलत मैसेज के चलते सुरक्षा बलों के कान खड़े हुए थे,उसके बाद ही उस लड़की को गिरफतार किया गया था।
- Advertisement -