JNU स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आने पर ट्रोल हुईं दीपिका, वायरल हो रहा राहुल की तारीफ़ वाला वीडियो

JNU स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आने पर ट्रोल हुईं दीपिका, वायरल हो रहा राहुल की तारीफ़ वाला वीडियो

- Advertisement -

मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के JNU स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बहस छिड़ गई है। इसे लेकर काफी लोगों ने दीपिका को सपोर्ट (Support) भी किया और उन पर निशाना भी साधा। काफी लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की बात भी कर रहे हैं। वहीं, उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तारीफ़ करते हुए दिख रही हैं।


राहुल गांधी की तारीफ़ वाला ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें दीपिका दूरदर्शन के एक एंकर के साथ बातचीत कर रही हैं। दीपिका से एंकर ने सवाल किया कि किसी राजनेता (Politician) के बारे में बताइए जिससे आप सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हों। इस पर दीपिका कहती हैं, ‘मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती लेकिन जो भी थोड़ा-बहुत मैं देखती हूं टीवी पर.. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जो कर रहे हैं हमारे देश के लिए वो युवाओं के लिए क्लासिक उदाहरण है और वो जल्दी ही पीएम (PM) बन जाएंगे।’ इस पर एंकर ने पूछा कि आप चाहती हैं राहुल गांधी पीएम बन जाएं? जवाब में दीपिका कहती हैं- ‘जी बिल्कुल, वो यूथ के साथ बहुत कनेक्ट होते हैं। उनकी जो सोच है वो ट्रेडिशनल भी है और फ्यूचरिस्टिक भी है, ये हमारे देश के लिए बहुत ही जरूरी है।’

उधर, बॉलीवुड से भी उनके इस कदम के लिए दोहरी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। गौर हो बीती रात दीपिका 10 मिनट के लिए जेएनयू छात्रों को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं। एक ओर जहां कई बी-टाउन सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम को साहसी बताया है, वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका पर निशाना साधते हुए उन्हें इडियट कह दिया।

पायल ने ट्वीट कर लिखा- जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं। आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं। इससे पहले किए गए ट्वीट में पायल ने लिखा- ‘मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिले, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाया जा सके जो नए समेस्टर के लिए रजिस्टर कर रहे थे। लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम रुक गया था। दीपिका मुझे इडियट लग रही है।’

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…

- Advertisement -

Tags: | movie | himachal abhi abhi news | glamour | वीडियो | राहुल गांधी | दीपिका | Bollywood | वायरल | entertainment | तारीफ | latest hindi news | सपोर्ट | national news | ट्रोल | trending news | JNU स्टूडेंट्स
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है