- Advertisement -
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में अंदर दीक्षांत समारोह चल रहा है तो बाहर छात्रों का उग्र प्रदर्शन। हॉस्टल फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड के मुद्दे को लेकर जेएनयू छात्र संघ सोमवार को विरोध मार्च के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का कहना है कि बिना सस्ती शिक्षा के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह उन्हें मंजूर नहीं है। छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र पिछले 15 दिन से फीस वृद्धि व अन्य मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होने पहुंचे। पुलिस ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के ऑडिटोरियम से पहले जहां समरोह हो रहा है, वहां पर बेरिकेड्स लगा कर छात्रों को रोका। इसके चलते नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाम लग गया। छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहे। प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को जवानों ने पकड़कर बस में बैठाया। बाद में प्रदर्शन को बढ़ता देख छात्रों का खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।
- Advertisement -