- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि यूनिवर्सिटी द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। छात्र अब शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आइए हम एक नई शुरुआत करें और अतीत को पीछे छोड़ दें। जेएनयू वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की निगरानी के लिए 2 ड्रोन तैनात किए गए हैं।
वहीं CPI-M नेता सीताराम येचुरी जेएनयू के बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां जेएनयू शिक्षकों और छात्रों के साथ एक जुटता दिखाने के लिए हूं। मैं जेएनयू हिंसी की निंदा करता हूं। अगर वीसी को लगता है कि वो छात्रों को चुप करा सकते हैं तो ऐसा नहीं होगा। हम वीसी को हटाने की मांग करते हैं। इसके अलावा स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं जेएनयू से पढ़ा हूं। यहां जो घटना हुई उससे जेएनयू के स्टूडेंट्स कुछ ही घंटों में उबरकर फिर से अपनी आवाज बुलंद करने में जुटे गए। हालांकि इस दौरान योगेंद्र यादव और सीताराम येचुरी को दिल्ली पुलिस ने मेन गेट से एंट्री नहीं नहीं दी है। योगेंद्र यादव और सीताराम येचुरी जेएनयू के एल्यूमिनी मेंबर हैं।
- Advertisement -