- Advertisement -
नई दिल्ली। छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) (JNU) की एग्ज़ीक्यूटिव कमिटी ने बढ़ाई गई फीस में ‘बड़ी कटौती’ करने का फैसला किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी छात्रों (Students) का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अब ये अपना गुस्सा कुछ अलग तरीके से जाहिर करने के चक्कर में अभद्रता पर उतर आए हैं।
आक्रोशित छात्रों ने कुलपति दफ्तर पर लगी नेमप्लेट को तोड़कर कालिख से पोता और स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणियां की।
छात्रों ने ब्लॉक के तीनों फ्लोर की लगभग सभी दीवारों पर तरह-तरह के नारे लिखे हुए दिखे।
उन्होंने कुलपति के कार्यालय के दरवाजों पर लिखा, ‘आप हमारे कुलपति नहीं हैं, आप अपने संघ में लौट जाइए।’
एक अन्य संदेश में लिखा था, ‘नजीब को वापस लाइए।’ वहीं घड़ी पर लिख दिया गया, ‘टाईम फोर रेवलूशन।’
दीवारों पर नारे लिखे जाने के बारे में जेएनयू रजिस्ट्रार ने कहा है कि पहले उन छात्रों की पहचान की जाएगी, जिन्होंने यह किया उसके बाद उनपर कोई ऐक्शन लिया जाएगा।
- Advertisement -