-
Advertisement

JNU के वीसी पर भड़के मुरली मनोहर जोशी- पद से हटा देना चाहिए
Last Updated on January 9, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। बीजेपी के कद्दावर दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) भी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा (JNU violence) के मसले पर सियासी दंगल में कूद पड़े हैं। जोशी ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें वाइस चांसलर (VC) को पद से हटाने की मांग की है। इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दो बार वाइस चांसलर जगदीश कुमार से छात्रों और टीचरों से मिलकर विवाद को सुलझाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अड़ियल रवैया अपनाए रखा।
— Murli Manohar Joshi (@drmmjoshibjp) January 9, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि अब जगदीश कुमार को जेएनयू वाइस चांसलर के पद से हटा देना चाहिए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एचआरडी मंत्रालय ने दो बार जेएनयू के वाइस चांसलर से बढ़ी हुई फीस के विवाद को सुलझाने के लिए कारगर फॉर्मूला लागू करने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा कि वाइस चांसलर जगदीश कुमार को छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करने की भी सलाह दी गई थी, लेकिन यह हैरान करने वाली बात यह है कि सरकार के प्रस्ताव को लागू करने को लेकर वाइस चांसलर का रुख अड़ियल बना हुआ है। उनका यह रवैया बेहद निंदनीय है और मेरी राय है कि ऐसे वाइस चांसलर को पद पर बने रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।