-
Advertisement
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में जेओए की लिखित परीक्षा होगी ऑनलाइन
मंडी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती और जेओए आईटी ( Police Constable Recruitment & JOA IT) में पेपर लीकेज मामला काफी उछला था। पूरे प्रदेश भर में इसका विरोध हुआ था। खास कर युवा वर्ग इससे बहुत ज्यादा हताश था। अब इस मामले के बाद यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश में पहली बार सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा ऑनलाइन (Online Junior Office Assistant Exam in mandi) होने जा रही है। इसके पदों के लिए तीस सितंबर तक ऑनलाइन (Online) ही आवेदन किया जा सकता है। तीस सितंबर के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। इस परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। वहीं दसवीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई में दो साल का इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी अथवा डिप्लोमा (Diploma) या फिर कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा की योग्यता निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने घोषित किया एसओएस 10वीं और 12वीं का ये परीक्षा परिणाम
वहीं सरदार पटेल विश्वविद्यालय (Sardar Patel University) में जूनियर असिस्टेंट की 25 पोस्टें अनुबंध के आधार पर भरी जा रही हैं। इसके लिए कंप्यूटर का नॉलेज (Computer Knowledge) होने के साथ अंग्रेजी के प्रति तीस शब्द और हिंदी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने की स्पीड होनी चाहिए। इस प्रक्रिया में पहले आवेदनों की छंटनी की जाएगी और उसके बाद ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंग। इसमें सामान्य वर्ग के लिए सबसे अधिक दस पोस्टें रखी गई हैं। वहीं सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दो पोस्टें हैं। वहीं सामान्य एक्स सर्विसमैन के लिए दो पद हैं। इसी प्रकार सामान्य दिव्यांग के लिए एक पद, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) चार, अनुसूचित जाति एक्ससर्विसमैन एक, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित के उम्मीदवारों के लिए चार पद रखे गए हैं। वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए फीस रखी गई है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 600 रुपए फीस रखी गई है। अक्षय सूद, रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पच्चीस पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीस सितंबर तक इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group