- Advertisement -
Job Fair: पालमपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पालमपुर, कांगड़ा, नूरपुर व ज्वालाजी में रविवार 21 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बीमा क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार मेले में 21 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं, जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं, जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 21 मई को एलआईसी शाखा पालमपुर में विकास अधिकारी मनोज कंवर, एलआईसी शाखा कांगड़ा में विकास अधिकारी विवेक वर्मा, एलआईसी शाखा नूरपुर में विकास अधिकारी आतिश कुमार शर्मा तथा एलआईसी ऑफिस बोहन ज्वालाजी में विकास अधिकारी सुशील कुमार के पास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम उपरोक्त विकास अधिकारियों द्वारा चारों स्थानों पर एलआईसी अभिकर्ता एजेंट के अलग-अलग विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रूरल कैरियर एजेंट के रूप में 5000 रुपए मासिक स्टाइपन कमीशन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में सेवानिवृत्त सैनिक/कर्मचारी/अधिकारी, महिला एवं युवा, समाजसेवी/जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। रोजगार मेले में प्रत्येक गांव से न्यूनतम चार लोगों को अभिकर्ता के रूप में चयनित किया जाएगा, वहीं संबधित ग्राम पंचायतों को भी युवाओं को स्वरोजगार में स्थापित करने में प्रोत्साहन देने पर पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटोस्टेट कॉपियां, 6 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस, 600/- नगद (पंजीकरण फीस) तथा आधार कार्ड/वोटर कार्ड /पेन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की तीन-तीन फोटो प्रतिया साथ लानी होगी।
एलआईसी अभिकर्ता(एजेंट) एक बहुत ही उज्जवल कैरियर है। अभिकर्ता का मुख्य कार्य सभी योग्य व्यक्तियों को बीमा एवं वित्तिय सुरक्षा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए अभिकर्ता को पारिश्रमिक के रूप में आकर्षक कमीशन मिलता है तथा जब तक पॉलिसी चलती है, अभिकर्ता को लगातार आजीवन कमीशन मिलता रहता है। निगम बढ़िया कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को विभिन्न क्लब सदस्यताओं से सम्मानित करके ब्याजमुक्त कार/दो पहिया वाहन ऋण, कार्यालय भत्ता, आवास ऋण, कंप्यूटर व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाती है। इस कार्य में अभिकर्ता अपनी मेहनत से आठ-दस हजार से लेकर एक लाख रुपए प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबध में अधिक जानकारी के लिए मनोज कंवर (9418082492), विवेक वर्मा (9418036760), आतिश कुमार शर्मा (9418079617) तथा सुशील कुमार (9418010364) से संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -