-
Advertisement
बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 26 को होंगे इंटरव्यू
कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि कुल्लू जिला के भुंतर में स्थित एमएस कोविंद सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कुल 4 पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाने हैं। उक्त पदों के लिए अनिवार्य योग्यता इनफारमेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक अथवा एमसीए रखी गई है। इसके साथ अभ्यर्थी को पाइथन रेड हेड डिजिटल मार्केटिंग जावा ए डब्लू एस का ज्ञान होना आवश्यक है। इन पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के उम्मीदवार योग्य है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में सजेगा रोजगार मेला: 500 से भी अधिक पदों पर होगी भर्ती, यहां जाने डिटेल
कंपनी द्वारा इन पदों पर चुने गए अभ्यर्थियों को उनके अनुभव के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹25000 तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। मनोरमा देवी ने बताया कि इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का कार्यस्थल कुल्लू रहेगा तथा इन पदों के लिए साक्षात्कार 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group