- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की रक्षा का जूनून रखने वाले 12वीं पास लोगों के लिए एयरफोर्स (Air Force) नौकरी का मौका दे रहा है। इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) अलग-अलग राज्यों में ग्रुप-X एवं Y ट्रेड्स के तहत भर्ती निकाल रहा है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (Board) से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों का जन्म 14 जुलाई 1998 से 26 जून 2002 के बीच होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट /फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: NIELIT शिमला में निकली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
पदों का नाम: ग्रुप Y/ऑटोमोबाइल टेक्निशियन एवं एयर फोर्स (पुलिस), ग्रुप Y/इंडियन एयर फोर्स (सिक्योरिटी), ग्रुप-X ट्रेड्स एवं ग्रुप-Y ट्रेड्स
शैक्षणिक योग्यता: ग्रुप Y- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों (इंग्लिश में 50%) के साथ मान्यता प्राप्त स्कूल से 10+2पास होनी चाहिए।
ग्रुप-X- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से मैथमेटिक्स/फिजिक्स एवं इंग्लिश विषय के साथ 10+2 परीक्षा पास होना या इंजीनियरिंग (Engineering) के किसी भी स्ट्रीम में 3 वर्षीय डिप्लोमा (Diploma) होना होना जरूरी है।
- Advertisement -