- Advertisement -
अगर आप एसएसबी में जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आप के काम की हो सकती है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर कुल 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन कर आवेदन कर सकते हैं।
कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए साथ ही शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और प्रार्थी के पास हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हो।
कांस्टेबल (लेबोरेट्री) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष रखी गई है। प्रार्थी 10वीं पास हो और लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट हासिल किए हो।
कांस्टेबल (वेटरनरी) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
कांस्टेबल (आया) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष और रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड होना जरूरी है साथ ही एक साल का अनुभव भी जरूरी है।
कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष व 10वीं पास के साथ एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर) के लिए आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए और 10वीं पास के साथ एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरनरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) – लेवल-3, 21700-69,100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस – 100 रुपये रहेगी
जबकि एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारके लिए कोई फीस नहीं
आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।
- Advertisement -