-
Advertisement
भरे जाएंगे जेओए आईटी के 113 पद
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) के माध्यम से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (Junior Office Assistant IT) के 113, स्टेनोटाइपिस्ट का एक, क्लर्क के 6, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर व कंप्यूटर ऑपरेटर का एक-एक पद भरा जाएगा। यह पद कर्मचारी चयन आयोग को विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए हैं। इन पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817, स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist), पोस्ट कोड 823, क्लर्क पोस्ट कोड 839, सीनियर स्केल स्टेनाग्राफर पोस्ट कोड 844 और कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 848 में समायोजित किया गया है।