- Advertisement -
जोधपुर। 18 साल पुराने आर्म्स केस में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। आज जोधपुर सेशंज कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सलमान खान को बरी कर दिया है। काले हिरण के शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स केस में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया है।
वह यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत दोषी पाए जाते, तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाते, तो सात साल की सजा हो सकती थी।
सरकारी वकील का कहना है कि सलमान खान को इस मामले में संदेह का लाभ यानि Benifit Of Doubt मिला है। गौरतलब है कि राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता सलमान खान , फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तबू, नीलम और कई कलाकारों पर दुर्लभ काले हिरन के शिकार का आरोप लगाया गया था। दो अक्टूबर, 1998 को सलमान खान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई थी। उन पर 28 सितंबर, 1998 की आधी रात को राजस्थान के मथानिया और भवाद गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप तय किया गया था।
- Advertisement -