-
Advertisement
#INDvENG जो रूट ने दोहरे शतक के साथ बनाया एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ( India England Test Series) शुरू हो चुकी है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कई ऐसे रिकॉर्ड (Record) अपने नाम कर लिए हैं जो क्रिकेट इतिहास (Cricket History) में केवल उन्हीं के पास हैं। इंग्लिश कैप्टन जो रूट का यह 100वां टेस्ट मैच है। चेन्नई टेस्ट (Chennai test) में पहले पारी में जो रूट दोहरा शतक (Double Century) जड़ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 218 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी बनाए।
यह भी पढ़ें: #IndVsEng : जो रूट ने बनाया शतक का अनूठा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
Joe Root's scintillating double hundred takes England to 454/4 at tea on day two.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/ddEqKD1Tes
— ICC (@ICC) February 6, 2021
जो रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। चेन्नई टेस्ट में पहले दिन 128 रन बनाकर नाबाद रहे जो रूट ने आज अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और शतक को दोहरे शतक में बदल दिया। जो रूट ने 341 गेंद में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। आपको बता दें कि यह जो रूट के करियर का पांचवां दोहरा शतक है, जबकि पिछली तीन पारियों में यह उनका दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले जो रूट ने श्रीलंका में ही श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था।
इसके अलावा जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जो रूट 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे पहले इंजमाम ने भी भारत के खिलाफ बंगलुरू में खेले गए उनके 100वें टेस्ट में 184 रनों की विशाल पारी खेली थी। इसके साथ ही जो रूट लगातार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 228 और 186 रनों की पारी खेल चुके हैं। लगातार सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। कुमार संगकारा लगातार चार बार 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं।