Home » मंडी •
खेल » सुंदरनगर के जॉनी ने पुणे में रचा इतिहास, कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज
सुंदरनगर के जॉनी ने पुणे में रचा इतिहास, कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 3:51 PM
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले जॉनी चौधरी ने भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा पुणे में आयोजित कराई गई परंपरागत शैली में मिट्टी पर कुश्ती में इतिहास रच दिया। जॉनी ने 96 किलो भार वर्ग की कुश्ती में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर प्रदेश सहित सुंदरनगर का नाम एक बार फिर रोशन किया है।
29 और 30 दिसंबर को आयोजित किए गए इस मुक़ाबले में भारत के करीब 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिस में हिमाचल की तरफ से 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें से सुंदरनगर से सबंध रखने वाले जॉनी चौधरी ने 96 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत प्रदेश सहित सुंदरनगर का नाम रोशन कर अपने माता पिता का मान बढ़ाया है जिस से उन के गांव में ख़ुशी की लहर है। बता दें कि जॉनी चौधरी के पिता भी एक कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं और उनके नक्शेकदम पर आगे बढ़ते हुए जॉनी ने भी खेलना शुरू किया था। जॉनी इससे पहले भी प्रदेश को कई बार मेडल दिला चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट