-
Advertisement
संयुक्त समिति बनाएगी स्ट्रीट वेंडर के लिए नीति ,सर्वदलीय बैठक में हुआ निर्णय
Sanjauli Mosque Dispute: शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque Dispute) के बाद सरकार की ओर से पहल की गई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने संजौली मस्जिद मामले को लेकर हुए उपजे विवाद के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई । बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह कर एक संयुक्त समिति का गठन हो जो पूरे प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर के लिए नीति(Policy for Street Vendors) बनाने पर विचार करें। साथ ही शिमला में जो विवाद चल रहा है उसका शीघ्रता से कानूनी हल किया जाए। सीएम सुक्खू ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि प्रदेश में आपसी भाईचारा व शांति बनाएं रखें। प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है। राज्य सचिवालय (State Secretariat) में हुई बैठक में सीएम सुखविंदर सुक्खू , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक हरीश जनार्था, बीजेपी की ओर से विधायक रणधीर शर्मा, माकपा के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ,नगर निगम शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल रहे। इसके अलावा आला अधिकारी भी मौजूद है।
इस बैठक में संजौली मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque Dispute) के बाद उपजे हालात पर चर्चा हुई। साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि संजौली मस्जिद विवाद हिमाचल में सड़क से लेकर विधानसभा तक गूंजा था। 11 सितंबर को हिंदू संगठनों और सिविल सोसायटी के लोगों ने मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मी समेत कुल 11 लोग घायल हुए थे। दूसरी तरफ गुरुवार को मुस्लिम पक्ष(Muslim side) की ओर से इस मामले को सुलझाने के लिए एक पहल की गई है। मुस्लिम पक्ष ने शिमला नगर निगम कमिश्नर (Shimla MC Commissioner)से लिखित में मांग की है कि मस्जिद के अवैध निर्माण को सील कर दिया जाए और अगर कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आता है तो वो खुद ही अवैध निर्माण को गिराने के लिए तैयार हैं।