- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/इंदौरा। नशा तस्करों के खिलाफ भदरोआ में हिमाचल (Himachal) व पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दबिश दी है। अभी तक रेड में लाखों रुपए की नकदी बरामद की है।
रेड के बाद भदरोआ में हड़कंप मच गया है। यह रेड करीब एक घंटे से जारी है। हिमाचल व पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम (Joint team) लोगों के घरों की तलाशी ले रही है।
बता दें कि भदरोआ में पहले भी पुलिस (Police) दबिश देती रही है और नशा तस्करों को पकड़ती रही है। भदरोआ को नशे का गढ़ माना जाता है। यहां पर काफी मात्रा में नशे का कारोबार होता है।
- Advertisement -