- Advertisement -
धर्मशाला। संयुक्त पटवारी व कानूनगो महासंघ (Joint Patwari and Kanungo Federation) ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर मांगें ना मानी गई तो अपने निजी संसाधानों का प्रयोग बंद कर देंगे व अनेकों अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला कांगड़ा ने आज डीसी कार्यालय धर्मशाला (DC Office Dharamshala) के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को एक ज्ञापन भेजा। महासंघ के प्रधान अजय पठानिया व वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल राही ने बताया कि राजस्व विभाग में कार्य कर रहे पटवारी व काननूगो की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा अनेकों बार आपकी सेवा में प्रस्तुत किया जा चुका है। मगर आज तक समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
वर्तमान में आम जनता के अनेकों कार्य ऑनलाइन (Online) करने का प्रयास किया जा रहा है, मगर उसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। इसके विपरीत पटवारी व कानूनगो के तबादलों के लिए एक तरफा तबादला नीति बना दी गई जो न्यास संगत नहीं है। महासंघ आग्रह करता है कि हाल ही में बनाई तबादला नीति (Transfer policy) को रद्द किया जाए तथा पिछली तबादला नीति को बहाल रखा जाए। पटवारी व कानूनगो की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा के लिए यथाशीघ्र समय निश्चित किया जाए। कोरोना शवों के अंतिम संस्कार के लिए पटवारियों की ड्यूटी (Duty) लगाई जा रही है, जिसका महासंघ कड़ा विरोध करता है। अगर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास शीघ्र नहीं किया गया तो महासंघ सरकार से नाराजगी प्रकट करने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग बंद करने व अनेकों अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करके संघर्ष करने का बाध्य हो जाएगा।
- Advertisement -